युवा शक्ति का महत्व 2024

युवा शक्ति का महत्व हमारे समाज में बहुत है । हमारे समाज ,देश के विकास के लिए हमारे युवाओं की शक्ति की बहुत ज्यादा जरूरत है। किसी भी देश के विकास के लिए वहां के युवा ही जिम्मेदार होते है।

हमारे भारत में युवा लोगों की संख्या अन्य देशों कुछ तुलना में हमारे यहां युवा वर्ग की संख्या ज्यादा है।

हमें अपने समाज में युवाओं को मान-सम्मान देना चाहिए। उन्हें अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देनी चाहिए। जिससे वे आगे अपने आने वाले समय में अपना विशेष योगदान राष्ट्र के विकास में दे सके।

आज कल युवा बहुत ही निराशा पूर्वक जीवन  व्यतीत कर रहा है। वह बेरोजगार है इसके साथ ही उसमें न ही कोई आशा है और न ही कोई उम्मीद।

आज का युवा अंधकार में जी रहा है। उसके पास न तो क्वालिटी पूर्ण शिक्षा है और ना ही उसके पास संस्कार है। वह मशीनियर जीवन जीने के लिए मजबूर हैं।

हमारे युवा न तो शारीरिक रूप से मजबूत एवं ऊर्जावान है और ना ही मानसिक रूप से स्वस्थ हैं।

यदि युवा को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अच्छी संस्कार मिल जाये तो वह एक ऊर्जावान युवा होगा। और वह अपने घर-परिवार,समाज को चलाने में अपना योगदान देगा।

युवाओं को अपनी वीर्य की रक्षा करनी चाहिए। उन्हें अपने वीर्य को अपने शरीर में संचित करना चाहिए। इससे उनका शरीर बलवान होगा और दिमाग दुरूस्त रहेगा।

इस प्रकार से युवा अपनी शारीरिक एवं मानसिक ताकत के बल पर पूरी दुनिया को जीतने के लिए तैयार हो जाता है।

अतः हमें अपने युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना पड़ेगा। तभी वह अपना योगदान देश के विकास में दे सकेंगे।

युवा शक्ति का महत्व
युवा शक्ति का महत्व

 

युवा शक्ति का महत्व सरकार के द्वारा

युवाओं में बहुत ऊर्जा होती है। यदि हम उनका उपयोग सकारात्मक रूप से करेंगे तो वह हमारे लिए बेहतर साबित होगा।

युवाओं का उपयोग सकारात्मक रूप से सरकार को करना चाहिए। उन्हें नौकरी देकर एवं उनको आर्थिक रूप से मजबूत, आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम तरह की योजनाओं का क्रियावान करना चाहिए।

युवाओं को ब्याजमुक्त लोन की व्यवस्था सरकार द्वारा करना चाहिए। जिससे युवा लोन लेकर अपना कोई खुद का व्यवसाय शुरू कर सके। और अपनी आर्थिक रूप से उन्नति कर सके। इसके साथ-साथ ही वह अपने आसपास के युवा लोगों को जागरुक कर सके। तथा अपनी यहां स्वयं दो-चार लोगों को रोजगार दे सके।

इस तरह से युवा शक्ति का महत्व सकारात्मक सिद्ध होगा।

सरकार को युवाओं को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए।

युवा शक्ति का महत्व समाज के द्वारा

हमारे युवाओं को समाज के द्वारा उनके उत्साह को बढ़ाना चाहिए।जो युवा जिस फील्ड में रूचि एवं क्षमता रखता है।उसको उसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहिए। इसमें उनके सफल होने का चांस ज्यादा रहता है।

वही पर जो युवा अपनी रुचि एवं क्षमता को जाने बगैर किसी भी फील्ड में अपना करियर बनाने की कोशिश करते हैं तो वह उस फील्ड में सफल नहीं हो पाता है।

इस प्रकार से युवाओं को बहुत सोच-समझकर ही किसी भी फील्ड का चयन अपने करियर के रूप में करना चाहिए।

समाज को चाहिए कि वह युवाओं को उनके समस्याओं का समाधान करने में उनकी मदद करें। और उनको सही एवं गलत रास्ते की शिक्षा दें और बतायें कि युवाओं को अपने जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

युवा शक्ति का महत्व घर परिवार के द्वारा

परिवार में हमें अपने युवा को महत्व देना चाहिए। यदि घर-परिवार में हम अपने बेटे को महत्व देंगे। तो इससे क्या होगा कि उनका हौसला बढ़ेगा, उनका पूरी तरह से से विकास होगा।वे शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर फिट रहेंगे।

हमारे भारत देश में घर-परिवार में जो युवा होते है। उन्ही के ऊपर घर-परिवार को चलाने की जिम्मेदारी होती है। वे अपनी मेहनत के बल पर कहीं से भी मेहनत कर धन प्राप्त करते हैं। और उसी धन से उस घर का  भरण-पोषण होता है।

हमें अपने युवाओं को समझाना चाहिए कि यदि हम इस धरती पर जिंदा रहना होगा। तो हमें अपने शरीर एवं दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ेगा। तभी हम इस धरती पर अपना जीवन गुजार सकते है।

उन्हें समझाना चाहिए कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नही होता है पर सही कार्यों को अर्थात जो कानूनी प्रक्रिया से सही कार्य है उसी को करना चाहिए।

युवा शक्ति का महत्व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना

युवा शक्ति का महत्व तभी है जब वह अपने हिसाब से किसी भी कार्य को करने के लिए आजाद होंगे।

युवाओं को जागरूक होना चाहिए। युवा आपस में मिलकर कोई भी कार्य को कर सकते हैं और उसमें सफल हो सकते हैं।

युवाओं में जोश, ऊर्जा होती है और इस ऊर्जा का उपयोग उन्हें अपना करियर बनाने के लिए करना चाहिए।

समाज में युवाओं को सपोर्ट करना चाहिए। उन्हें उनके मुताबिक जीवन जीने के लिए आजाद कर देना चाहिए। वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

इससे वे अपने घर परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर सकेंगे।

इसी प्रकार से युवा शक्ति का महत्व सिद्ध होगा।

जब हमारे युवा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहेंगे। तभी जाकर वे देश के विकास में अपना योगदान दें सकेंगे। और अपने देश को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे।

ताकत कैसे बढ़ाएं 2024