युवा की समस्या 2024

युवा की समस्या आजकल बढ़ती जा रही है। आज का युवा बेरोजगार की स्थिति से गुजर रहा है अशिक्षित युवा के साथ साथ शिक्षित युवा भी रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं आज की सबसे बड़ी समस्या युवाओं के लिए बेरोजगारी है युवा की समस्या ।

युवा शारीरिक रूप से तथा मानसिक रूप से कमजोर होता जा रहा है। उसका दिमाग कार्य करना बंद कर दिया है युवाओं को बचपन से ही कोई स्किल ना सीखाकर किताबी कीड़ा बनाया जा रहा है उनको आज भी वर्तमान शिक्षा के द्वारा उनको मशीन बनाने की कोशिश किया जा रहा है। युवा की समस्या ।

और ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा है कि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा न देकर उनको कंपटीशन के लिए तैयार किया जा रहा है।

ऐसा  अंधाधुंध कंपटीशन में उनसे कंपटीशन पास करने की आशा की जा रही है। युवाओं को उनके रूचि व क्षमता के अनुसार शिक्षा व ज्ञान न देकर उनके अभिभावक, समाज,शिक्षक द्वारा जबरदस्ती का ज्ञान थोपा जा रहा है।

ऐसे ज्ञान से किसी भी युवा का  पूरी तरह से दिमाग का विकास नहीं होता है और वह बेवजह अपना कीमती समय और पैसा बर्बाद कर देते हैं।

आज की शिक्षा बेकार होती जा रही है भारत की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था से न तो किसी युवा को संस्कार मिलता है और न ही ज्ञान दिया जाता है।

प्राचीन भारतीय शिक्षा में छात्रों को गुरुओं के द्वारा सच्चा ज्ञान दिया जाता था। इसमें सभी शिष्य को एक समान शिक्षा दी जाने की व्यवस्था थी।

इस शिक्षा में कोई भेदभाव नहीं होता था  सर्वप्रथम इसमें बच्चों को वीर्य के महत्व  के बारे में बताया जाता था। तथा उनको संस्कार भी सिखाया जाता था अर्थात उनको जो भी ज्ञान दिया जाता था।उस ज्ञान के द्वारा हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते थे।

और वही आज की शिक्षा में न तो वीर्य के महत्व के बारे में छात्रों को बचपन में बताया जाता है और न ही उन्हें कोई संस्कार सिखाया जाता है।

इस प्रकार से जब युवाओं को अच्छी शिक्षा व संस्कार नहीं दिया गया  है तो वह युवा अपने वीर्य को नष्ट कर अपने शरीर को खोखला करने के साथ-साथ मानसिक रूप से अन्धा बनता जा रहा है

और वह युवा स्वयं अपने आप को इस काबिल नहीं बना पाता है कि वह अपने जीवन में कुछ कर सके।

इस प्रकार से हमारी युवाओं से अपील है कि वह किसी भी स्थिति में अपने वीर्य को हस्तमैथुन व किसी अन्य विधि द्वारा नष्ट न करें।और अपने मानसिक स्थिति को मजबूत बनायें रखे।

इस तरह से यदि युवा अपने जीवन में यह दो नियम का पालन करेंगे तो वे अपने सभी समस्याओं का समाधान कर पायेंगे।

युवा की समस्या के प्रकार

युवा की समस्या के निम्न प्रकार है। जिसका आगे विस्तार से वर्णन किया जा रहा है।

युवा की समस्या में पारिवारिक माहौल तथा उनका असहयोग

युवा का घर-परिवार का माहौल कैसा है। और उसके अभिभावक,माता-पिता एवं परिवारिक सदस्य कैसे हैं।ये सभी युवा के सफलता व असफलता पर असर डालते हैं।युवा की समस्या ।

यदि किसी युवा के अभिभावक उसका सपोर्ट करते हैं और उसके पसंद नापसंद का ख्याल रखते हैं उसे खुलकर जीवन यापन करने देते हैं।उसको अच्छी शिक्षा व अच्छी संस्कार देते हैं। तो वह युवा अपने आने वाली जिंदगी को बेहतर तरीके से जीता है। और अपने आने वाली सभी समस्याओं से छुटकारा पाने में माहिर होता है।

और यदि वही किसी युवा को पारिवारिक सपोर्ट व अच्छी शिक्षा तथा खुलकर जीवन जीने की आजादी नहीं मिलती हैं तो उस युवा को असफलता की प्राप्ति होती है। और अपने जीवन में सभी समस्याओं से घिरा रहता है। युवा की समस्या ।

इस प्रकार से किसी युवा के परिवार को चाहिए कि वह अपने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार न करें बल्कि उसे उसके हिसाब से उसे अपनी जीवन जीने की आजादी देनी चाहिए। उसे उसके करियर के चयन में कोई रोक-टोक नहीं करना चाहिए। क्योंकि वह अपनी रुचि और मानसिक क्षमता के हिसाब से अपने करियर का चयन करेगा तो वह सफलता को अवश्य प्राप्त करेगा।

युवक की समस्या में वीर्य का नाश

किसी भी युवा का मुख्य समस्या उसकी शारीरिक स्थिति क्योंकि वह गलत तरीके से अपने वीर्य को नाश कर लेता है और अपने शारीरिक तथा मानसिक अवस्था को कमजोर बना लेता है और अपनी जिंदगी को अंधकार में डाल देता है। युवा की समस्या ।

इसलिए हमारी युवाओं से अपील है कि  यदि युवा अपने वीर्य का संचय करेंगें तो वह शारीरिक रूप से मजबूत तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे और अपने जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा पा लेंगे।

शिक्षा की ताकत 2024

 

 

 

 

 

 

 

4 thoughts on “युवा की समस्या 2024”

Leave a Comment