संबंध का अर्थ मानव जीवन में इसका एक बहुत ही गहरा अर्थ होता है किसी व्यक्ति का किसी भी व्यक्ति से कोई भी संबंध हो सकता है जैसे- पिता-पुत्र, भाई-भाई, आदि ठीक उसी प्रकार से किसी भी महिला का किसी भी महिला से निम्न संबंध हो सकते हैं जैसे – माता-पुत्री,बहन-बहन आदि।
किसी भी पुरुष और महिला का निम्न प्रकार से संबंध हो सकता है जैसे – भाई-बहन, पिता-पुत्री , माता – पुत्र आदि।
इस संसार में संबंध इसी प्रकार से मानव जीवन में होता है। इस बंधन के द्वारा ही इस सृष्टि को चलाया जाता है यदि मानव जीवन में संबंध नहीं होंगे तो इस पूरे मानव जीवन के ऊपर हमेशा खतरा मंडराता रहेगा। क्योंकि वे आपस में एक-दूसरे से लड़कर झगड़कर अपना विनाश कर लेंगे।
इस प्रकार से मानवीय जीवन में संबंध का होना बहुत जरूरी होता है और यह मानवीय जीवन को चलाने के लिए भी बहुत जरूरी है।
संबंध का अर्थ
मानवीय जीवन में संबंध का अर्थ निम्न प्रकार से होता है संबंध कई प्रकार के होते हैं जिसका आगे विस्तार से वर्णन किया जा रहा है।
पति-पत्नी में संबंध का अर्थ
पति- पत्नी में संबंध का अर्थ होता है कि वे दोनों अपने संबंध में विश्वास, इज्जत,मान सम्मान एक – दूसरे का देखभाल आदि होता है उन दोनों को मिलकर अपने जीवन को आगे बढ़ाना होता है।उन दोनों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी को संभालना चाहिए। पति-पत्नी को चाहिए कि वे मिलकर अपने बच्चों को, घर परिवार को अच्छी तरह से पालन-पोषण करे।
माता पुत्र के संबंध का अर्थ
इस दुनिया में माता और पुत्र का संबंध बहुत ही पवित्र व अनूठा माना जाता है क्योंकि मां अपने बच्चो की देखभाल जितनी अच्छी तरह से करती है शायद ही कोई दूसरा उस तरह से कर सकें।
वही दूसरी तरफ बेटा भी अपनी मां के खुशी के लिए पूरी दुनिया से लडने को तैयार हो जाता है वह किसी भी तरह से अपने मां की खुशी को पूरा करना चाहता है। इसी प्रकार से माता और पुत्र के संबंध का अर्थ होता है।
पिता-पुत्र के संबंध का अर्थ
इस दुनिया में पिता-पुत्र के संबंध को बहुत ही पवित्र व मजबूत माना जाता है। प्रत्येक परिवार की यही नींव होते हैं। इनके ऊपर ही पूरे घर की जिम्मेदारी होती है ।इनको अपने आर्थिक स्थिति, समाजिक स्थिति, को संतुलित रखना पड़ता है।
पिता को चाहिए कि वह अपने पुत्र की अच्छी तरह से परवरिश करे तथा उनका अच्छी तरह से पालन-पोषण करे।इस प्रकार से पुत्र का भी फर्ज बनता है कि वह वह अपने पिता को आर्थिक रूप से मदद करें। और उनका मान सम्मान करें।
इस प्रकार से यदि पिता अपना फर्ज, जिम्मेदारी को अपने पुत्र के प्रति निभाता है तो लगभग-लगभग 100% आशा रहता है कि पुत्र भी अपने पिता के प्रति अपने पूरी फर्ज , जिम्मेदारी को लगभग – लगभग 100% निभाता है।
इस प्रकार से ही पिता-पुत्र का संबंध आपस में अच्छा रहेगा। उनके आपस में कोई नहीं तकरार नहीं रहेगा।तो उन पिता-पुत्र की जिंदगी अच्छी तरह से चलती रहेगी।
इस प्रकार से पिता-पुत्र के संबंध का अर्थ होता है।
भाई-भाई के संबंध का अर्थ
इस दुनिया में भाई-भाई का संबंध भी एक अनूठा संबंध होता है किसी भी परिवार को चलाने के लिए एवं आर्थिक रूप से मजबूत होने की जरूरत होती है। यदि भाई-भाई आपस में एकता व प्रेम-भाव से मिलकर रहेंगे तो वे अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकेंगे।
इस प्रकार से प्रत्येक भाई-भाई को आपस में गहरा समझ व एक-दूसरे के प्रति मान-सम्मान का भाव रखना चाहिए।
क्योंकि इस दुनिया में प्रत्येक इंसान को परिवार की जरूरत होती हैं और भाई-भाई परिवार में हुआ रहते हैं तो उन्हें आपस में एकता बनाये रखना चाहिए।
बहन-बहन के संबंध का अर्थ
इस दुनिया में बहन-बहन का संबंध भी अनूठा संबंध होता है। बहन-बहन को चाहिए कि वह आपस में मिलकर रहे। क्योंकि प्रत्येक परिवार की घर की जिम्मेदारी को हाथ में होती है। इसमें बहन-बहन भी आती है तो उनका भी फर्ज बनता है कि वह भी अपने घर की खान -पान , परिवार की देखभाल आदि की जिम्मेदारी को आपस में मिलकर पूरा करना चाहिए।
इस प्रकार से बहन-बहन के संबंध का अर्थ होता है
निष्कर्ष
अतः हम उपयुक्त पठायाश के आधार पर यह सकते हैं कि संबंध का अर्थ के बारे में ऊपर जो जानकारी दी गई है । वही संबंध के अर्थ को अच्छी तरह से स्पष्ट करते हैं।
1 thought on “संबंध का अर्थ 2024”