नर्सिंग कोर्स डिटेल्स ,Nurse Day 2024

नर्सिंग कोर्स डिटेल्स , Nurse Day  12वीं पास स्टूडेंट इस क्षेत्र में दाखिला ले सकते हैं आज के समय में इस कोर्स की काफी डिमांड है 12वीं पास के बाद स्टूडेंट इस फील्ड में पढ़ाई कर सकते हैं लोगों के बीच में यह भ्रम होता है कि इस कोर्स में एडमिशन के लिए साइंस बैकग्राउंड का होना जरूरी होता है जबकि ऐसा नहीं होता है

Nurse Day,नर्सिंग कोर्स डिटेल्स
नर्सिंग कोर्स डिटेल्स

 

छात्रों को चाहिए कि उन्हें अपने आप को  शुरू से ही डेवलप करते रहना चाहिए जैसे अपने कम्युनिकेशन स्किल का डेवलपमेंट करना चाहिए,अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए, उनको अपने करियर का चयन पूरी आजादी से करना चाहिए।

इसमें 12वीं पास आर्ट साइड वाले भी छात्रा एडमिशन ले सकती हैं । नर्सिंग क्षेत्र में ANM और GNM का कोर्स होता है आगे हम विस्तार  से ANM और GNM के बारे में जानेंगे इस प्रोफेशन में हाई लेवल की स्पेशलाइजेशन और समझ की जरूरत होती है

छात्रों को इस क्षेत्र में जाने से पहले अपने मानसिक क्षमता और रूचि का विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि हम यदि हम अपनी रुचि और मानसिक क्षमता के हिसाब से इस फील्ड का चयन करते हैं तो हमारे सफल होने का चांस बढ़ जाता है और वही यदि हम बिना किसी जानकारी  किए बिना ही  इस क्षेत्र में आते है तो हमारे सफल होने की चांस कम हो जाती  है इस प्रकार से हमें बहुत सोच समझकर ही नर्सिंग कोर्स डिटेल्स क्षेत्र में अपना कदम  आगे बढ़ाना चाहिए ।

नर्सिंग कोर्स डिटेल्स , Nurse Day में ANM क्या है और इसमें एडमिशन के लिए योग्यता

ANM  का फुल फॉर्म Auxiliary Nurse and Midwife.है यह सहायक नर्स और Midwife होती है इसमें आर्ट के साथ साइंस स्ट्रीम के भी छात्रा  दाखिला ले सकती हैं इसमें कम से कम 17 साल की न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है।

इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है जिसमें 6 महीने के इंटर्नशिप अनिवार्य है इस कोर्स की सालाना फीस  रू10000 से लेकर ₹60000 तक के बीच होती है इस कोर्स को पूरा  करने के बाद आप किसी प्रतिष्ठित अस्पताल में नर्स की नौकरी कर सकते हैं।

समय-समय पर सरकार द्वारा वैकेंसी निकाली जाती आप इसमें शामिल होकर जो एग्जाम होता है उस एग्जाम को क्वालीफाई कर आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकती हैं इस प्रकार से आप अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं और अपने जीवन को अच्छी तरह से जी सकती हैं।नर्सिंग कोर्स डिटेल्स क्षेत्र में।

नर्सिंग कोर्स डिटेल्स ,  Nurse Day में GNM कोर्स क्या है और इसमें एडमिशन के लिए योग्यता

GNM का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery.  है इस कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं पास जरूरी होता है 12वीं पास छात्रा इसमें दाखिला ले सकते हैं इस कोर्स की अवधि 3.5 साल की होती है जिसमें  6 महीने का इंटर्नशिप होता है इस कोर्स की फीस ₹20000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक के बीच होती है

इस कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको हॉस्पिटल व अन्य चिकित्सा संस्थानों में बतौर नर्स की नौकरी मिल सकती है समय-समय पर  सरकारी द्वारा निकाली गई वैकेंसी में शामिल होकर एग्जाम को क्वालीफाई कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं नर्सिंग कोर्स डिटेल्स क्षेत्र में।इस प्रकार से GNM का कोर्स होता है।

इंडियन नर्सिंग काउंसिल भारत में नसों और नर्सिंग एजुकेशन की रेगुलेटरी अथॉरिटी है यह काउंसिल ANM और GNM  के नर्सिंग डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए स्टैंडर्ड  भी सेट करती हैं

नर्सिंग कोर्स,  Nurse Day डिटेल्स का  निष्कर्ष

अतः हम उपरोक्त पाठयाश के आधार कह  सकते हैं कि नर्सिंग क्षेत्र विशेषकर  लड़कियों  के लिए करियर के रूप में एक बेहतर विकल्प होता है इसमें छात्रा सफल होकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है और अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सकती है। और वह आत्मनिर्भर हो जाती है।नर्सिंग कोर्स डिटेल्स क्षेत्र में।

डिप्लोमा कोर्स फीस एवं उसमें करियर

साइबर क्राइम के क्षेत्र में करियर

 

 

3 thoughts on “नर्सिंग कोर्स डिटेल्स ,Nurse Day 2024”

Leave a Comment