मानसिक शोषण रोकने के उपाय हमारे पास बहुत से है। मानसिक शोषण रोकने के लिए हमारे समाज में एक संस्था बनानीं चाहिए। जिससे जिस युवक या युवती के साथ मानसिक शोषण होता है वह खुलकर अपनी बात उस संस्था में कह सके । और उसके साथ होने वाली मानसिक शोषण को संस्था द्वारा रोका जा सके।
हमारे देश में प्रत्येक स्थान पर किसी व्यक्ति या महिला का मानसिक शोषण होता है। इसमें होता है क्या कि जिस व्यक्ति या महिला के साथ यह सब होता है।वह बुरी तरह से अपने जीवन से टूट जाता है।(मानसिक शोषण रोकने के उपाय)
इसमें उनको बार-बार गलत ठहराया जाता है। यह उन्हीं के परिवार के सदस्यों या अभिभावक द्वारा किया जाता है। वे उस व्यक्ति या महिला का बड़ी डांट फटकार लगाते है।उसके आत्मविश्वास को खत्म कर देते हैं।उसके साथ जानवर से भी बदतर व्यवहार किया जाता है वह अपने इच्छा अनुसार कोई भी कार्य नहीं कर पाती है।
यह ऐसा शोषण होता है।कि वह किसी के साथ जल्दी इसे शेयर भी नहीं कर पाती हैं। और उसी में घुट-घुटकर अपना जीवन गुजार देती हैं।
इसी तरह से जिस युवक के साथ मानसिक शोषण होता है वह भी अपने जीवन में बुरी तरह से टूट जाता है।यह भी उसके परिवार के सदस्यों या अभिभावक द्वारा किया जाता है। उसको हमेशा ही गलत ठहराया जाता है।
उसके साथ बार-बार रोका-टोका किया जाता है।उसके सही बातों को ग़लत ठहराया जाता है और अपनी गलत बातों को जबरदस्ती उसको वहीं समझने के लिए कहा जाता है। इस प्रकार से वह पागल हो जाता है और वह मानसिक अवसाद से घिर जाता है। (मानसिक शोषण रोकने के उपाय)
उसमें चाहें कितना भी टैलेंट हों वह अपने टैलेंट को पहचान कर भी उस दिशा में अपना कदम आगे नहीं बढ़ा पाता है। क्योंकि उसमें उसका परिवार उसका सहयोग नहीं करता है। (मानसिक शोषण रोकने के उपाय)
इस प्रकार से युवक का मानसिक शोषण होता है।उसके करियर के चयन में भी उसके साथ रोका-टोका की जाती है। वह अपने अनुसार जब अपने करियर का चयन नहीं कर पाता है तो वह जबरदस्ती अपने अभिभावक द्वारा किसी भी करियर का चयन कर लेता है और अन्त में वह अपने करियर में सफल नहीं हो पाता है। क्योंकि वह उसके रूचि और मानसिक क्षमता के हिसाब से नहीं होता है।
अतः इस प्रकार से जिस भी युवक या युवती का मानसिक शोषण होता है तो वह अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी नहीं पाता है। जबकि इसमें उसका अपना कोई भी दोष नहीं होता है। (मानसिक शोषण रोकने के उपाय)
मानसिक शोषण रोकने के उपाय
मानसिक शोषण को रोकने के लिए हम निम्न उपाय कर सकते हैं जो इस प्रकार से है-
- सबसे पहले हमें जिस युवक या युवती के साथ मानसिक शोषण होता है उन्हें समझाना चाहिए कि इसमें तुम्हारा कोई दोष नहीं है।उनसे बातचीत करना चाहिए। उसकी बातों को समझने की कोशिश करना चाहिए।
- समाज द्वारा जिस युवक या युवती के साथ मानसिक शोषण होता है।उनको चाहिए कि वह उनके अभिभावक से बातचीत करें और उन्हें समझाने की कोशिश करें कि वह अपने बच्चों के साथ गलत व्यवहार न करें।उनको मानसिक स्तर पर दुःख न दे।
- पति-पत्नी में पति को कभी भी अपने पत्नी को मानसिक स्तर पर दुख देने की कोशिश नहीं करना चाहिए। वहीं पर पत्नी को भी अपने पति को मानसिक स्तर पर दुःख देने की कोशिश नहीं करना चाहिए। पति-पत्नी दोनों को प्रेम भाव से मिलकर रहना चाहिए।
- पिता-पुत्र में पिता को भी चाहिए कि वह अपने अहंकार, घमंड में आकर अपने बच्चों का मानसिक उत्पीड़न न करें। और पुत्र को भी चाहिए कि वह भी अपने पिता का मानसिक स्तर पर शोषण न करें। पिता-पुत्र को मिलकर अपने जीवन को बेहतर तरीके से जीवन जीने की कोशिश करना चाहिए। (मानसिक शोषण रोकने के उपाय)
2 thoughts on “मानसिक शोषण रोकने के उपाय 2024”