मानसिक शोषण क्या है 2024

मानसिक शोषण क्या है। जब किसी व्यक्ति को किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह द्वारा उसका मानसिक रूप से उसके साथ गलत व्यवहार किया जाता है तो वह मानसिक शोषण कहलाता है।

इसमें भले ही उसे कोई शारीरिक पीड़ा, दर्द न दी जाती हो। परन्तु इसमें उसको उसके विचार , व्यवहार, बुद्धि को ग़लत ठहराया जाता है।उसके फैसले को ग़लत ठहराया जाता है।

जिस व्यक्ति या बच्चे के साथ यह घटना घटित होती है।उसके जीवन पर यह बहुत ही ज्यादा असर डालता है।वह मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है। जबकि इसमें उस बेचारे का कोई दोष नहीं होता है।उसके सोचने समझने की क्षमता घट जाती है। वह मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है। उसमें आत्मविश्वास की कमी हो जाती है।(मानसिक शोषण क्या है )

वह मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के साथ-साथ उसका शारीरिक रूप से क्षय होने लगता है।

यह मानसिक शोषण किसी के भी द्वारा किया जाता है। कई बार तो जिस युवक या बच्चे का मानसिक शोषण होता है।वह उसके पिता,भाई या अन्य किसी पारिवारिक सदस्य द्वारा किया जाता है।जिसका बच्चे पर गहरा आघात पहुंचता है।वह बहुत ही दुखी हो जाता है उसके जीवन जीने की इच्छा खत्म हो जाती है।

मानसिक शोषण को यदि एक ज़हर की पुड़िया कहा जाये तो यह कोई  गलत बात नही हो सकती है।

क्योंकि इसमें जो बच्चा या युवक चाहे कितना ही काबिल क्यों न हो। वह उसको पहचान नहीं पाता है। वह अपने ऊपर विश्वास नहीं कर पाता है।

अतः जिस युवक या बच्चे के साथ यह सब होता है।उसको चाहिए कि वह अपने आप को इस दर्द, पीड़ा के लिए खुद को जिम्मेदार न ठहराये नहीं तो इससे वह और भी मानसिक पीड़ा का एहसास करेगा।उसको अपना आत्मसंयम बनाए रखना चाहिए।

उसको सभी की बातों को नजरंदाज करना चाहिए। उसको अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए कि वह गलत नहीं है बल्कि सही है।

उसको अपने मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए।

उसे अपने वीर्य का संचय करना चाहिए और जो उसके साथ है उसका सदुपयोग करता हो।उसके साथ ही हमें अपने समस्याओं को शेयर करना चाहिए और उसका समाधान निकालना चाहिए।

अतः हम यह कह सकते हैं कि माता-पिता एवं अभिभावक को अपने बच्चों को मानसिक शोषण से बचाव करना चाहिए। जिससे उनका पूरी तरह से विकास हो सके। (मानसिक शोषण क्या है )

मानसिक शोषण क्या है और प्रभाव
मानसिक शोषण

मानसिक शोषण क्या है और उसका प्रभाव

मानसिक शोषण क्या है कि इसमें बच्चे या युवक को उसके अनुसार उसके रुचि और क्षमता के अनुसार उसको उत्साहित नहीं किया जाता है। बल्कि उसे डांट फटकार लगाया जाता है जिस चीज में रुचि नहीं है जिसको वह युवक नहीं करना चाहता है उसको जबरदस्ती उससे करवाया जाता है । जैसे उसके करियर का चयन उसके हिसाब से न कर बल्कि अपने हिसाब से करते हैं।

इससे उसकी जिंदगी में अनेकों समस्याओं आ जाती है इसी प्रकार से जो करना चाहता है उसको उसके अभिभावक नजर अंदाज करते  देते हैं।

उसकी बातों का कोई वैल्यू नहीं करते है और अपनी बातों का पूरा वैल्यू करते हैं ।

इस प्रकार के पालन-पोषण से अभिभावक उस बच्चों से एक बड़ी उम्मीद लगाए रहते हैं जोकि किसी भी हिसाब से सही नहीं रहता है। क्योंकि उसको सफलता नहीं मिलती है वह असफलता को प्राप्त करता है ।

क्योंकि जो वह बनना चाहता था । उसे बनने नहीं दिया गया तो वह अवश्य ही असफलता को प्राप्त करेगा।

अतः हमें अपने बच्चों से समझ पूछ कर, संवाद कर ही कोई कदम आगे बढ़ाना चाहिए। (मानसिक शोषण क्या है )

मानसिक शोषण क्या है एवं इसका नकारात्मक प्रभाव

अभिभावक अपने बच्चों के प्रति हमेशा प्रेम-भाव रखें। उसकी रूचि और क्षमता का ख्याल रखें।

वे अपने अहंकार,घमंड में चूर होकर यदि अपने बच्चों का मानसिक शोषण करेंगे तो ना उन्हें ही कुछ हासिल होगा और ना ही उनके बच्चों को कुछ हासिल होगा। हां एक चीज जरुर हासिल होगा कि बच्चा बड़ा होकर अपने अभिभावक के साथ यही खेल खेलेगा अर्थात बच्चे भी अपने अभिभावक का मानसिक शोषण करेंगे।

इस प्रकार से किसी भी अनुभव को अपने बच्चों के सर्वोगीण विकास के लिए उसके जीवन को बेहतर बनाने के लिए उसका सहयोग करना चाहिए।(मानसिक शोषण क्या है )

इस प्रकार से बच्चा भी बड़ा होकर अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेगा। इसमें वह अपने अभिभावक के प्रति अपनी पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन करेगा।

ताकत कैसे बढ़ाएं 2024

युवा की समस्या 2024

 

शिक्षा की ताकत 2024

 

 

 

 

3 thoughts on “मानसिक शोषण क्या है 2024”

Leave a Comment