साइबर क्राइम के क्षेत्र में करियर 2024

Cyber crime security साइबर क्राइम  छात्र इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं आज के समय में लोगों में मोबाइल, फोन और लैपटॉप, कंप्यूटर की उपयोगिता बढ़ी है और आज के समय में इंटरनेट से बहुत ज्यादा कार्य किये जाते हैं बैंक खाता संबंधी अन्य  दस्तावेज भी ऑनलाइन इंटरनेट से जुड़ा है इस प्रकार से हम इंटरनेट का लाभ अपने जीवन में ले रहे हैं

Cyber crime

परंतु इससे कुछ लोग साइबर ठगी भी कर रहे ह लोगों के बैंक खाता से उनका पैसा गायब कर रहे हैं एक प्रकार से डिजिटल चोर इसे कहा जा सकता है इसलिए समय के साथ साइबर क्राइम  से बचने के लिए साइबर से संबंधित कोर्स कराई जा रही है

छात्र इसमें अपना करियर बना सकते हैं इसमें साइबर सिक्योरिटी और साइबर लॉ जानने वाले पेशेवरों की मांग बढ़ रही है इसके द्वारा हम अपने देश में हो साइबर क्राइम को खत्म करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं जिससे हम साइबर क्राइम को कम कर सकते हैं इससे देश के जनता को लाभ होगा।

साइबर क्राइम क्या होता है

जब कोई इंटरनेट का गलत इस्तेमाल से किसी का नुकसान करता है तो उसे साइबर क्राइम कहा जाता है यह कई प्रकार से होता है जैसे किसी भी देश का पर्सनल जानकारी को अपराध के रूप में प्रयोग करके उसकी हानि करना, किसी के खाते में से पैसा निकाल लेना, पोर्नोग्राफी चाइल्ड के द्वारा  साइबर क्राइम किए जाते हैं

इस प्रकार से हम कर सकते हैं कि साइबर क्राइम वह होता है जिसमें हमारा नुकसान किया जाता है वह चाहे किसी भी रूप में क्यों ना हो इसकी रोकथाम के लिए साइबर सिक्योरिटी और साइबर लॉ की समझ रखने वाले  की जरूरत पड़ती है यह कारण है कि अब साइबर एक्सपर्ट की मांग बढ़ गई है जो साइबर क्राइम को  कम कर सकते हैं। और साइबर सिक्योरिटी को मजबूत कर सकते हैं।

साइबर सबंधित कोर्स के लिए योग्यता

छात्र 12वीं के बाद इसमें पढ़ाई कर सकते है अर्थात साइबर से संबंधित कोर्स करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास या ग्रेजुएशन होना जरूरी है

साइबर क्राइम आज देश की दश की एक गंभीर समस्या बन गई है  आए हर दिन साइबर क्राइम होते हैं इसलिए साइबर सिक्योरिटी आज देश की जरूरत बन गई है इसलिए हमें इसमें अपना करियर बनाना चाहिए।

साइबर से संबंधित कुछ प्रमुख कोर्स

  1. बीटेक एलएलबी – 5 साल
  2. बीए एलएलबी साइबर लॉ – स्पेशलाइजेशन -5 साल
  3. मास्टर आफ साइबर लॉ -2 साल

आदि इसी प्रकार से अनेकों कोर्स उपलब्ध है आप अपने हिसाब से इसका चयन कर सकते हैं

साइबर में करियर के अवसर

आज के समय में साइबर क्राइम को पुलिस और कानून विभाग रोक नहीं पा रही है यह साइबर क्राइम की सच्चाई है आज जिस प्रकार से लोगों में इंटरनेट की उपयोगिता बड़ी है ठीक उसी  तरह से साइबर क्राइम भी बढ़ रही है  साइबर एक्सपर्ट ,साइबर प्रोफेशनल जैसे लोग बड़े बड़े टेक्नोलॉजी कंपनी में जॉब तलाश कर सकते हैं इसी तरह गवर्नमेंट डिपार्मेंट ,ला- फर्म्स  आदि में साइबर एक्सपर्ट के जाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं उनको यहां पर लाखों का पैकेज मिल सकता है।

वही साइबर सिक्योरिटी में आपको ट्रेनर के तौर पर भी अच्छी जॉब मिल सकती है इनमें बड़ी कंपनियां पुलिस डिपार्टमेंट, सरकारी संस्थाएं ,कॉरपोरेट हाउस आदि आते हैं जिसमें आपको एक ट्रेनर के रूप में काम मिल सकता है जहां पर आप एक अच्छी पैकेज मिल सकता है

इस प्रकार से यह आपके करियर के लिए बेहतर साबित होगा।

साइबर से संबंधित कोर्स के लिए कुछ प्रमुख संस्थान

  1. अमेठी ला स्कूल नोएडा
  2. डिपार्टमेंट ऑफ़ ला, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  3. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद

आदि इसी प्रकार से और अन्य संस्थाएं हैं जहां से आप कोर्स कर सकते हैं

साइबर फील्ड में सैलरी

साइबर सिक्योरिटी बेहतर जॉब है इसमें आप  शुरुआत से ही 30000 से 40000 मंथली सैलरी पा सकते हैं

धीरे-धीरे अनुभव बढ़ाने के साथ के आधार पर आपक सैलरी बढ़ती जाएगी इस प्रकार से छात्रों क लिए साइबर विभाग करियर के रूप में बेहतर साबित होगा।

निष्कर्ष

अतः हम उपरोक्त वर्णित पाठयाश  के आधार पर कह सकते हैं कि साइबर विभाग एक बहुत ही रोजगार पर विभाग है इसके द्वारा हम अपनी पढ़ाई पूरी कर साइबर सिक्योरिटी के तौर पर कार्य कर अपने देश की साइबर सिक्योरिटी को मजबूत बना सकते हैं।

Career counselor

More information this post

3 thoughts on “साइबर क्राइम के क्षेत्र में करियर 2024”

Leave a Comment