Career counselor 2024

Career counselor 12वीं के बाद छात्र अपना करियर इस दिशा में भी बना सकते हैं आजकल के समय में होता क्या है कि छात्र बिना किसी गाइडेंस के अपना करियर का चुनाव करते हैं  और जब उन्हें असफलता मिलती हैं तो उनको  पछतावा होता है तथा उनका करियर खराब हो जाता है।इसलिए हमें चाहिए कि 12वीं के बाद हमें किस कोर्स में दाखिला लेना है। हमें बहुत सोच-समझकर ही निर्णय लेना चाहिए। और उनका चयन करना चाहिए।

Career counselor के रूप में करियर –

छात्र अपने करियर के रूप में इसका चयन कर सकते हैं यह एक अच्छा फील्ड होता है इसमें हम अपना पढ़ाई पूरी कर एक अच्छा करियर मार्गदर्शक रूप में अपना करियर बना सकते हैं और JOB पा सकते हैं। करियर काउंसलर का कार्य होता है कि वह छात्रों से बातचीत कर उनके रूचि के आधार पर उनको सलाह दे कि उनको किस फील्ड  में जाना चाहिए और इसके साथी  ही  करियर काउंसलर को चाहिए कि छात्र की आर्थिक स्थिति, समाजिक स्थिति ,एवं उसकी शारीरिक क्षमता,मानसिक क्षमता को विश्लेषण करें और अंत में छात्रों से संवाद कर उनको एक अच्छी करियर का चयन करने के लिए सुझाव दिए जो उनके जीवन को बेहतर बना सके। Career counselor

यही कार्य एक करियर काउंसलर का होता है कि वह अपने क्लाइंट को एक अच्छा मार्गदर्शन कर सके जो उनके जीवन के लिए एक बेहतर फैसला साबित हो।

Career counselor बनने के लिए कोर्स का चयन –

इसमें हमें अपना करियर बनाने के लिए हम चाहे तो 12वीं के बाद और यदि चाहे  तो स्नातक की पढ़ाई पूरी करने  के बाद अपना दाखिला इस फील्ड में ले सकते हैं

12वीं। के बाद हम इसमें   बीए. इन साइकोलॉजी, बीए आनर्स इन साइकोलॉजी, बीएससी इन साइकोलॉजी आदि कर सकते हैं  इस कोर्स की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद हम  इसमें आगे मास्टरकी डिग्री ले सकते हैं

इसमें हम पीजी डिप्लोमा इन साइकोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग जैसे डिप्लोमा का कोर्स भी कर सकते हैं  इस प्रकार से हम इसमेंं अपना करियर बना सकते हैं । Career counselor

Career counselor के रूप में कोर्सके लिए कुछ प्रमुख संस्थान इस प्रकार से –

  1. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  2. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  3. भरतार यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर
  4. जामिया मिलिया इस्लामिया,दिल्ली
  5. दिल्ली यूनिवर्सिटी
  6. राजीव गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ यूथ डेवलपमेंट ,तमिलनाडु

Career counselor की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी का स्कोप –

इस पढ़ाई को पूरी करने के बाद आप चाहे तो स्वयं का एक इंस्टिट्यूट खोल सकते हैं जहां पर आप छात्रों को करियर काउंसलर संबंधित  सुझाव दे सकते हो और बदले में कुछ रुपए चार्ज कर सकते हो। इस प्रकार से आप आसानी से आय अर्जित कर सकते हैं

आप चाहे तो न्यूजपेपर व मैगजीन में भी कार्य कर सकते हैं आप इसमें  एक लेखक का कार्य कर सकते हैं इसके द्वारा आपकी इनकम जनरेट हो सकती है

और यदि आप चाहे तो स्कूल ,कॉलेज ,विश्वविद्यालय एवं कोचिंग और अन्य शिक्षण संस्थान में जाकर वहां पर करियर काउंसलर के रूप में  नौकरी पा सकते हैं जिसके द्वारा  आपकी इनकम जनरेट हो सकती है।

 करियर काउंसलर के मुख्य कार्य  –

  • करियर काउंसलर के रूप में आपको चाहिए कि छात्रों से मधुरता रूप से संवाद करें और आप उसके छुपी हुई योग्यता को पहचान कर उसको उस फील्ड में करियर चयन करने का सलाह देना चाहिए जिससे उसका करियर बन सके इससे आप अपने आप को एक अच्छे करियर काउंसलर के रूप में अपने आप को साबित   कर सकते हैं।
  • छात्र को अच्छी तरह मोटिवेट करना आना चाहिए और उनको जीवन के सफलता और असफलता  के कारण को बताने की कोशिश करना चाहिए। जिससे छात्र अपने करियर चयन को वैल्यू समझ सके।
  • छात्रों की बातों को सुनना चाहिए और उसमें धैर्य हो, सहनशीलता हो, एवं उसमें आत्मविश्वास हो और वह इत्मीनान से छात्रों से संवाद कर उनको अपना राय एवं सलाह दें।
  • वह अपने आप को भी अपने फील्ड की जानकारी से अपडेट रहता हो जिससे वह छात्रों को ग़लत जानकारी देने से बचें और वह हमेशा एक अच्छी सलाह छात्रों को दें।
  • देश विदेश में करवाए जाने वाली कोर्स के बारे में जानकारी रखता हो। और वह अपने जानकारी में वृद्धि करता हो।

Career counselor  के रूप में सैलरी –

यदि आप अपनी पढ़ाई पूरी ईमानदारी और मेहनत से किये हैं तथा आप में योग्यता है तो आप आसानी से किसी शिक्षण संस्थान को ज्वाइन कर 30 से 40 हजार रुपए मंथली की इनकम कमा सकते हैं

वही आप में और extra योग्यता है  तो आप अपने योग्यता के हिसाब से एक अच्छे जीवन गुजरते लायक सैलरी स्वयं के  एक  संस्था खोलकर  अर्जित कर सकते हैं अर्थात स्वयं का संस्था खोलकर जहां पर आप छात्रों को उनके करियर सम्बन्धी सुझाव देंगे।

इस प्रकार से आप आसानी से आय अर्जित कर सकते हैं Career counselor

निष्कर्ष –

अतः हम अंत में यही कह सकते हैं कि यह फील्ड छात्रों के लिए  उनके करियर बनाने में बेहतर साबित होगा। करियर काउंसलर को चाहिए कि जो छात्र अपने करियर का चयन करने में बहुत उलझा हुआ हैं उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है करियर काउंसलर को चाहिए कि वह उस छात्र को बहुत शांतिपूर्वक उसके उलझन को दूर उसकी छुपी हुई योग्यता के हिसाब उसे उस फील्ड को चयन करने के लिए सुझाव दें।

विज्ञापन फील्ड में करियर

More information this article