बिजनेस और नौकरी में अंतर 2024

बिजनेस और नौकरी में अंतर का तात्पर्य यह है कि आज के समय में हमारे युवा कन्फ्यूजन में है कि उन्हें बिजनेस करना चाहिए या नौकरी।

हमारे युवाओं को अपने आस-पास समाज में देखने की कोशिश करना चाहिए कि किस प्रकार से कौन-सा आदमी किस से आगे बढ़ा है। उन्हें देखना चाहिए। हमारे युवाओं को इस तरह से पूरी समाज के लोगों के बारे में अवलोकन स्वयं करना चाहिए

तब हमारे युवाओं को उस अवलोकन से प्राप्त होता है कि हमारे युवाओं को किसी के यहां नौकरी न कर बल्कि स्वयं का बिजनेस करना चाहिए।

बिजनेस और नौकरी में अंतर
बिजनेस और नौकरी में अंतर

नौकरी में हमारी आय सीमित होती है जबकि बिजनेस में हमारी आय असीमित होती है।

नौकरी में हम गुलाम होते है। जबकि बिजनेस में हम स्वतन्त्र होते है। इस प्रकार से हमारे युवाओं को स्वयं का बिजनेस करना चाहिए।

बिजनेस और नौकरी में अंतर – बिजनेस –

बिजनेस से तात्पर्य यह होता है कि जब हम किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करते है तब हमें उसमें कुछ समय बाद लाभ मिलना शुरू हो जाता है तो उसे हम बिजनेस कहते है।

हमारे युवाओं को अपनी रूचि और क्षमता के अनुसार ही किसी भी बिजनेस का चयन करना चाहिए। इससे होता क्या है कि हमें अपने बिजनेस में सफल होने की चांस बढ़ जाती है और हम अपने बिजनेस में सफल हो जाते है।

बिजनेस और नौकरी में अंतर-नौकरी-

नौकरी से तात्पर्य यह होता है कि हमको किसी दूसरे के यहां कार्य करना नौकरी कहलाता है। इसमें हमारी सैलरी सीमित होती है।उसी में हमें अपना घर-परिवार चलाना होता है।जो कि बहुत मुश्किल होता है।

नौकरी में हमें तय समय सीमा पर सैलरी नहीं मिलती है। इसमें हम गुलाम होते है। इसमें हमारा जीवन-शैली खराब होता है।

अतः हमारे युवाओं को नौकरी की बजाय अपना बिजनेस स्टार्ट करने की कोशिश करना चाहिए।

बिजनेस और नौकरी में अंतर

बिजनेस और नौकरी में अंतर बहुत से है जिसका वर्णन नीचे विस्तार से दिया जा रहा है जो निम्न प्रकार से है –

  1. बिजनेस में हम स्वतन्त्र होते है तो नौकरी में हम गुलाम होते है।
  2. बिजनेस में हम असीमित धन अर्जित कर सकते है जबकि नौकरी में हमारी सैलरी फिक्स होती है।
  3. बिजनेस के द्वारा हम लोगों को नौकरी मुहैया करा सकते है अर्थात रोजगार क्रिएट कर सकते हैं। जबकि नौकरी के द्वारा हम बिजनेस स्टार्ट नही कर सकते है।या हम नौकरी कर लें या फिर बिजनेस। दोनों एक साथ करने की कोशिश करेंगे तो हमारे हाथ असफलता ही लगेगी।
  4. बिजनेस में हम मालिक होते है और हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं होता है।हम अपने अनुसार कार्य करते है इसमें हमारी कोई समय-सीमा नही होता है। जबकि नौकरी में हमारे ऊपर मालिक का दबाव रहता है।हम अपने अनुसार कोई कार्य नहीं कर सकते है। मालिक जो कहेगा वो करना पड़ेगा। इसमें हमें कार्य हो या न हो हमें पूरा ड्यूटी देना पड़ता है।
  5. बिजनेस में हमें मान-सम्मान, इज्जत पैसा सब कुछ मिलता है। जबकि नौकरी में हमें अपमान, बेइज्जत आदि मिलता है।
  6. बिजनेस में हम खुशी पूर्वक  जीवन जीते है जबकि नौकरी में हम घुटन भरी जीवन जीते है।
  7. बिजनेस में हमारा मानसिक-संतुलन ठीक रहता है जबकि नौकरी में हमारा मानसिक-संतुलन खराब रहता है।
  8. बिजनेस में हम अपने घर-परिवार को टाइम दे पाते है जबकि नौकरी में हम अपने घर-परिवार को टाइम नहीं दे पाते है।
  9. बिजनेस के द्वारा हम अपने सगे-संबंधियों, रिश्तेदार आदि को धन द्वारा आर्थिक मदद प्रदान कर सकते है। जबकि नौकरी में ऐसा संभव नहीं है।
  10. बिजनेस के द्वारा हम एक्स्ट्रा इनकम प्राप्त कर सकते है। जबकि नौकरी के द्वारा ऐसा हरगिज संभव नहीं है।

निष्कर्ष

अतः हम उपरोक्त लिखित वाक्यांश के आधार पर यह कह सकते है कि बिजनेस और नौकरी में अंतर के द्वारा हम समझ सकते है कि हमें नौकरी  न करके बल्कि स्वयं का बिजनेस करना चाहिए।

बिजनेस अच्छा चलने के उपाय 2024

बिजनेस करने का उपाय 2024

अमीर बनने के बिजनेस 2024

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment