संवाद क्या है संवाद एक कला है जिसके द्वारा मानव अपने संपूर्ण जीवन को चलाता है संवाद का सीधा सा अर्थ होता है वार्तालाप करना ,बातचीत करना, अपनी भावनाओं को शब्दों के द्वारा प्रकट करना ही संवाद कहलाता है।
संवाद दो व्यक्तियों के बीच अपनी भावनाओं का आदान-प्रदान होता है। इसमें दोनों व्यक्ति अपने विचार को पुरी स्वतंत्रता के साथ एक-दूसरे के आमने-सामने रखते हैं।
संवाद मानव जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है हमारे घर-परिवार ,समाज ,राज्य देश में संवाद के माध्यम से ही प्रत्येक व्यक्ति एक-दूसरे से जुड़ा होता है।
इसलिए बच्चों को बचपन से ही इसका ज्ञान दिया जाता है ताकि बच्चे अपनी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से प्रकट कर सके।
इसका व्यक्ति अपने हिसाब से प्रयोग करते हैं यही संवाद का नियम होता है। व्यक्तियों को अपने समाज में चाहिए कि वह लोगों से अच्छा संवाद करें क्योंकि आदमी जिस तरीके से बातचीत करता है जिस अंदाज में बातचीत करता है उसी के माध्यम से उसका समाज में पहचान किया जाता है।
लोगों से उसका जुड़ाव उसके बातचीत के आधार पर निर्भर करता है। यदि वह लोगों से सोच-समझकर अच्छी तरह से अपने शब्दों का उपयोग करेगा तो वह समाज में मान-सम्मान पाता है और लोगों से उसका व्यवहार बढ़ता जाता है।
और यदि वही वह लोगों से घमंड ,अहंकार तथा बिना सोचे समझे ही उल्टे सीधे तरीके से बातचीत करेगा तो उसको समाज में मान-सम्मान ,इज्जत नहीं मिलता है।
इसके साथ ही वह लोगों के व्यवहार के काबिल नहीं होता है उससे लोग दूरी बनायें रखते हैं।
इस प्रकार से संवाद का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है ।इसके माध्यम से मानव अपना जीवन अच्छी तरह से या खराब तरह से गुजारता है।
संवाद क्या है संवाद की विशेषता
- संवाद क्या है , संवाद एक कला है इसको युवा पीढ़ी को गंभीरता से लेना चाहिए।युवाओं को चाहिए कि वह अपने समाज में लोगों को जागरुक करे कि लोगों को किस तरह से बातचीत करना चाहिए और किस तरह से नहीं करना चाहिए।
- संवाद क्या है व्यक्ति जिस तरह से अपने बातचीत का स्टाइल रखेगा। यदि वह लोगों से अच्छी तरह से बातचीत करेगा तो वह लोगों से अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकेगा। यदि वह लोगों से अपनी बातचीत का स्टाइल खराब रखेगा तो वह लोगों से अपनी भावनाओं को प्रकट ही नहीं कर पायेगा।
- संवाद क्या है संवाद युवाओं को लोगों से सीखना चाहिए। युवाओं को अपने आसपास, घर परिवार, समाज से संवाद के स्टाइल को सीखते रहना चाहिए। यही संवाद के तरीके से हम समाज में मान-सम्मान प्राप्त कर सकते हैं।
- संवाद क्या है युवाओं को संवाद के तरीकों को समझने के लिए अच्छी किताबें ,कहानी, नाटक तथा उपन्यास का अध्ययन करते रहना चाहिए। जिससे वह अपने समाज के निचले तबके से लेकर ऊंचे तबके व्यक्ति की भावनाओं को समझ सके। और अपने बातचीत के तरीकों को इम्प्रूव कर सके।
- संवाद क्या है सिनेमा में हमें क्या दिखाया जाता है यही दिखाया जाता है कि उसमें किस प्रकार से संवाद का उपयोग किया गया है जिसका प्रभाव हमारे दिलों-दिमाग पर पड़ता है। कभी-कभी फिल्मों में इमोशनल सीन पर हम अपनी भावना को भी प्रकट कर देते हैं । यही संवाद की एक उत्कृष्ट विशेषता होती है।
- संवाद क्या है संवाद के द्वारा व्यक्ति की पहचान प्रकट होती है। इसका उपयोग छोटे आदमी से लेकर बड़े आदमी, लड़का-लड़की, बुढ़े – बुजुर्ग आदि सभी लोग इसका उपयोग अपने हिसाब से करते हैं।इसकी कोई सीमा नहीं होती है। यही संवाद की उत्कृष्ट विशेषता होती है।
निष्कर्ष
अतः हम उपरोक्त पाठयाश के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि संवाद को यदि एक पंक्ति में स्पष्ट करना है तो हम कह सकते हैं कि जहां पर दो व्यक्तियों के बीच समान रूप से बातचीत हो रही हो , उसे ही संवाद कहा जाता है।
1 thought on “संवाद क्या है 2024”